छह दिवसीय आईकॉनिक सप्ताह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

varanasi , liveupweb ,आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय व कारपोरेट कार्य मंत्रालय के निर्देशन में आयकर विभाग की ओर से छह दिवसीय आईकॉनिक सप्ताह का आगाज सोमवार से हुआ। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से किया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय व कारपोरेट कार्य मंत्रालय के निर्देशन में आयकर विभाग की ओर से छह दिवसीय आईकॉनिक सप्ताह का आगाज सोमवार से हुआ। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से किया।

वाराणसी के सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट में भी पूरी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री रविंद्र जयसवाल आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एचबीएस गिल भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर प्रधान आयकर आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आज जो संबोधन दिया है उसमें उन्होंने बताया है कि सरकार की योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की ही है यह हम कैसे कर सकते हैं इस पर काम करना है जिससे कि इस देश के नागरिकों को ज्यादा लाभ मिले। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पांच अलग-अलग मूल्य वर्ग के नए सिक्कों का भी विमोचन किया यह सिक्के आजादी के अमृत महोत्सव वाले प्रतीक चिन्ह से सुसज्जित हैं। आयकर विभाग की तरफ से आईकॉनिक सप्ताह के तहत एक हफ्ते तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसने साइकिल रेस सहित अन्य कार्यक्रम शामिल है। इस मौके पर काफी संख्या में आयकर अधिकारी बैंक कर्मी उद्यमी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow